‘भारत हमला रोके, तभी तनाव घटाने की बात संभव’, पाकिस्तान के विदेश मंत्री डार का बयान

KNEWS DESK-  भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने शनिवार को एक सख्त और स्पष्ट बयान जारी करते हुए कहा कि यदि भारत क्षेत्र में तनाव कम करना चाहता है, तो उसे सबसे पहले सैन्य कार्रवाई रोकनी होगी। उन्होंने भारत द्वारा हाल ही में पाकिस्तान के चार एयरबेस पर किए गए मिसाइल हमलों को “सीधा युद्ध भड़काने वाला कदम” करार दिया।

इस्लामाबाद में एक आपात प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री डार ने कहा “हम भारत के साथ शांति के पक्षधर हैं, लेकिन यदि भारत आक्रामक रुख अपनाता रहेगा और हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले करेगा, तो तनाव कम करने की कोई गुंजाइश नहीं रह जाती। यदि भारत युद्धविराम की दिशा में कदम उठाए, तभी हम भी कूटनीतिक विकल्पों पर विचार कर सकते हैं।” यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों में आतंकवादी लॉन्चपैड और चार एयरबेस पर मिसाइल हमले किए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में जवाबी हमले किए। दोनों देशों की सीमाओं पर हाई अलर्ट है और वायुसेना की सक्रियता बढ़ गई है।

डार ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी अपील की कि वह भारत पर दबाव बनाए ताकि स्थिति और न बिगड़े। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान किसी भी तरह के व्यापक युद्ध से बचना चाहता है, लेकिन अगर उसकी संप्रभुता को चुनौती दी गई तो वह जवाब देने को तैयार है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने डार के बयान पर सीधी प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है, लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम अपनी सुरक्षा और नागरिकों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे। पाकिस्तान पहले आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे, फिर शांति की बात करे।”

ये भी पढ़ें-  बलूचिस्तान में बड़ा हमला, BLA ने 39 स्थानों पर किए हमले, पाक सेना और पुलिस को बनाया निशाना