वोटिंग के दौरान एक बार फिर पश्चिम बंगाल में हुआ हंगामा, भीड़ ने तालाब में फेंकी EVM और VVPT मशीन

KNEWS DESK – देश में 18वीं लोकसभा के लिए 7वें चरण का मतदान 1 जून यानी आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। सातवें और आखिरी चरण में 7 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसी बीच पश्चिम बंगाल से एक बार फिर हंगामे की खबर आ रही है| जानकारी के मुताबिक दक्षिण 24 परगना में गुस्साई भीड़ ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन को पानी में फेंक दिया है| आखिरी चरण में पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं|

EVM मशीन को तालाब में फेंका 

7वें चरण की वोटिंग शुरू हो गयी है| इसी बीच खबर आई कि पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलताई में बूथ संख्या 40, 41 पर भीड़ ने कथित तौर पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन को पानी में फेंक दिया है| ख़बरों के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि मतदाताओं को कथित तौर पर TMC समर्थकों ने धमकाया जिससे भीड़ गुस्सा गयी और EVM को तालाब में फेंक दिया|

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई है| यहां चुनाव के पहले चरण से हिंसा की घटना सामने आ रही हैं| पहले चरण में वोटिंग के दिन तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया था कि अलीपुरद्वार तुफानगंज-2 ब्लॉक में बरोकोडाली-I ग्राम पंचायत के हरिरहाट क्षेत्र में टीएमसी के अस्थायी पार्टी कार्यालय को बीजेपी समर्थकों ने आग के हवाले कर दिया था| वहीं वोटिंग की बात करें तो पश्चिम बंगाल ने बाकी राज्यों के मुताबिक सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है|

पश्चिम बंगाल की इन सीटों पर हो रही वोटिंग 

लोकसभा के लिए 7वें चरण में पश्चिम बंगाल की बारासत, बसीरहाट, डायमंड हार्बर, दमदम, जयनगर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, मथुरापुर सीटों पर मतदान हो रहा है| जिसके नतीजे 4 जून को आयेंगे|

यह भी पढ़ें – बिग बॉस OTT 3 का प्रोमो हुआ रिलीज, होस्ट सलमान खान को अनिल कपूर ने किया रिप्लेस

About Post Author