KNEWS DESK- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2017 के बाद उत्तर प्रदेश की तस्वीर पूरे देश के सामने बदलकर सामने आई है। अब प्रदेश तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है और देश-विदेश के निवेशक यहां निवेश करने के लिए उत्साहित हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बदलाव मजबूत कानून व्यवस्था के कारण संभव हो सका है।
सीएम योगी बुधवार को महानगर स्थित पीएवी की 35वीं बटालियन में आयोजित पीएसी स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुरक्षित वातावरण और सुदृढ़ कानून व्यवस्था ने उत्तर प्रदेश को निवेश के लिए एक भरोसेमंद राज्य बना दिया है।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रांतीय आर्म्ड कांस्टेबुलरी (पीएसी) की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पीएसी की संख्या बढ़ाने, उसकी क्षमता विकसित करने और प्रशिक्षण को आधुनिक बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पीएसी को समय के अनुरूप अत्याधुनिक हथियारों और दंगा नियंत्रण उपकरणों से सुसज्जित किया गया है, ताकि किसी भी चुनौती से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
सीएम योगी ने कहा कि पीएसी ने प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और आगे भी सरकार उन्हें हरसंभव सहयोग देती रहेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि पीएसी के जवान अपने कर्तव्यों का निष्ठा और समर्पण के साथ निर्वहन करते हुए उत्तर प्रदेश को सुरक्षित और विकासशील राज्य बनाने में अहम योगदान देंगे।