KNEWS DESK- महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ-साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ भी मौजूद रहे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, इस मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।