महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर PM मोदी ने राजघाट पर दी श्रद्धांजलि, देशभर में बापू को किया गया याद

KNEWS DESK-  महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ-साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ भी मौजूद रहे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, इस मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

PM मोदी ने बापू को किया नमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। मैं हमारे राष्ट्र के लिए शहीद हुए सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं और उनकी सेवा एवं बलिदान को याद करता हूं।”

गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

गृह मंत्री अमित शाह ने भी महात्मा गांधी को याद करते हुए लिखा,
“सत्य, अहिंसा और अन्याय के खिलाफ संघर्ष के भारतीय मूल्यों को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाने वाले, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी पुरुष महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से वंदन करता हूं। महात्मा गांधी जी ने देश को एकता के सूत्र में बांधकर आजादी के आंदोलन को मजबूती दी। स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने की दिशा में उनके विचार देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे।”

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पूरे देश में विभिन्न श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया। स्कूल, कॉलेज और सरकारी संस्थानों में बापू के विचारों और उनके योगदान पर चर्चा की गई। कई स्थानों पर प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया और दो मिनट का मौन रखा गया।

महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए भारत की आजादी की लड़ाई को नया मोड़ दिया था। उनका जीवन, विचार और संघर्ष आज भी पूरे विश्व को प्रेरणा देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह समेत कई नेताओं ने आज के दिन बापू के आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पूरे देश ने उन्हें श्रद्धा और सम्मान के साथ याद किया।

ये भी पढ़ें-   ‘पास और पास… इससे ज्यादा अलाउड नहीं डार्लिंग…’ शाहरुख खान ने फीमेल फैन से किया फ्लर्ट, वीडियो हुआ वायरल

About Post Author