KNEWS DESK- आज देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती श्रद्धा और सादगी के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित अनेक नेताओं ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए और मौन साधकर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा “गांधी जयंती प्यारे बापू के असाधारण जीवन को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिनके आदर्शों ने मानव इतिहास की दिशा को बदला। उन्होंने दिखाया कि साहस और सादगी कैसे बड़े बदलाव ला सकते हैं। सेवा और करुणा को उन्होंने समाज को सशक्त बनाने का मूल साधन माना। हम उनके दिखाए रास्ते पर चलकर विकसित भारत के निर्माण की ओर बढ़ेंगे।” राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने भी राजघाट पहुंचकर गांधीजी को पुष्पांजलि दी।
इससे पहले, राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने संदेश में कहा “गांधी जयंती हम सभी के लिए बापू के आदर्शों और जीवन मूल्यों के प्रति स्वयं को पुनः समर्पित करने का अवसर है। उन्होंने विश्व को शांति, सहिष्णुता और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया, जो आज भी संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणादायक है।”
राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि गांधीजी ने जीवन भर अस्पृश्यता, निरक्षरता, नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष किया और समाज के सबसे कमजोर वर्ग को भी सबल और सम्मानजनक जीवन देने का प्रयास किया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और अन्य विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने भी राजघाट पहुंचकर गांधीजी को श्रद्धांजलि दी। विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों ने भी अपने-अपने प्रदेशों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर बापू को नमन किया।
गांधी जयंती के अवसर पर देशभर के स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी कार्यालयों और सामाजिक संगठनों द्वारा प्रार्थना सभाएं, स्वच्छता अभियान, निबंध प्रतियोगिताएं, और भजन संध्या आयोजित की गईं। खासतौर पर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कई शहरों और गांवों में सफाई कार्यों को गति दी गई।