महाशिवरात्रि पर सीएम धामी ने श्री बनखंडी महादेव मंदिर में की पूजा अर्चना, मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए दिए 20 करोड़ रुपये

KNEWS DESK, महाशिवरात्रि के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी धर्मपत्नी गीता धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा के चकरपुर बनबसा के जंगल से सेट श्री बनखंडी महादेव मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से पूजा अर्चना की। उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर प्रदेश और देश की सुख-समृद्धि की कामना की।

सीएम ने महाशिवरात्रि मेले का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री बनखंडी महादेव मंदिर में लगने वाले 12 दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम धामी ने उपस्थित श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उन्हें महाशिवरात्रि की बधाई दी।

मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए सीएम धामी ने दिए 20 करोड़ रुपये

सीएम धामी ने मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 20 करोड़ रुपये की घोषणा की थी। पहले उन्होंने एक करोड़ रुपये मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए दिए थे, जिस पर मंदिर समिति ने उनका आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस अवसर पर अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना

सीएम धामी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह पिछले कई सालों से महाशिवरात्रि के अवसर पर इस मेले में आते रहे हैं और इस बार भी उन्हें मेले में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। विशेष रूप से केदारनाथ से शीतकालीन यात्रा की शुरुआत की गई है, जिससे अब सालभर धार्मिक पर्यटक देवभूमि आ सकेंगे। इसके साथ ही इस यात्रा के शुरू होने से प्रदेश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

 

About Post Author