KNEWS DESK- बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच दिल्ली के सीएम केजरीवाल का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी ने हमारे दिल्ली के 7 विधायकों को संपर्क किया। केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे। उसके बाद विधायकों को तोड़ेंगे। 21 विधायकों से बात हो गयी है औरों से भी बात कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ जाओ। 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे।
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि भले भाजपा का दावा है कि उन्होंने 21 विधायकों से संपर्क किया लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक़ उन्होंने अभी तक 7 विधायकों को ही संपर्क किया है। केजरीवाल ने कहा है कि हमारे सभी विधायकों ने बीजेपी के ऑफर को ठुकरा दिया है। केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जाँच के लिए मुझे गिरफ़्तार नहीं किया जा रहा बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। केजरीवाल के मुताबिक पिछले नौ सालों में आप की सरकार गिराने के लिए कई षड्यंत्र किए गए लेकिन हमारे सभी MLA भी मज़बूती से साथ खड़े रहें।
भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली ईकाई के नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि अरविंद केजरीवल झूठ बोल रहे हैं और उनका इस मामले में ट्रैक रिकॉर्ड पहले भी ऐसा ही रहा है। कपिल मिश्रा ने कहा है कि पहले भी सात बार इस तरह के आरोप लगाए जा चुके हैं पर एक दफा भी वह नंबर नहीं दिया गया जिसके जरिये उनके विधायकों से संपर्क साधा गया। कपिल मिश्रा ने कहा है कि केजरीवाल सरकार ये कभी नहीं बताती कि उनसे किसने संपर्क किया, कहां ये संंपर्क हुआ। केजरीवाल के बार-बार ईडी के समन पर हाजिर न होने पर भी कपिल मिश्रा ने निशाना साधा है।
ये भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खरगे की देहरादून रैली की तैयारियां पूरी, प्रदेशभर से पार्टी कार्यकर्ता होंगे सम्मिलित