मुंबई में सड़क हादसे का शिकार हुईं नोरा फतेही, जानें कैसा है हाल…

KNEWS DESK- अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही शनिवार शाम मुंबई में एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं। वह मशहूर म्यूजिक आर्टिस्ट डेविड गुएटा के शो के लिए सनबर्न फेस्टिवल जा रही थीं, तभी कथित तौर पर नशे में धुत एक ड्राइवर ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

हादसे के तुरंत बाद नोरा की टीम उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां एहतियात के तौर पर उनका सीटी स्कैन किया गया। जांच में किसी भी तरह की गंभीर चोट या इंटरनल ब्लीडिंग की पुष्टि नहीं हुई। डॉक्टरों के अनुसार, नोरा को हल्का झटका लगा था और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी।हालांकि, इसके बावजूद नोरा फतेही ने काम पर लौटने का फैसला किया और उसी रात सनबर्न 2025 में शिरकत की। उनकी मौजूदगी ने फेस्टिवल में मौजूद फैंस को राहत और खुशी दी।

मुंबई पुलिस ने बताया कि हादसा नशे में गाड़ी चला रहे एक ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ। नोरा को कोई गंभीर चोट नहीं आई और प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ नशे में गाड़ी चलाने और लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

गौरतलब है कि सनबर्न फेस्टिवल, जो आमतौर पर गोवा में आयोजित होता रहा है, इस साल मुंबई में आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय यह म्यूजिक फेस्टिवल 19 और 20 दिसंबर को शुरू हुआ था और 21 दिसंबर को इसका समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *