डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर दहेज लोभियों के लोभ ने एक हसंती-खेलती जिंदगी उजाड़ दी। ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की की जलकर मौत हो गई। बहन कंचन का आरोप है कि दहेज की मांग के चलते पति और अन्य ससुरालवालों ने निक्की को मार डाला। आपको बता दें कि नोएडा के सरसा इलाके में रहने वाली निक्की नामक महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने कथित रूप से जलाकर मार डाला। यह पूरा मामला 21 अगस्त की रात का है। वीडियो में कैद हो गया, जिसमें निक्की को पहले बेरहमी से पीटा गया और फिर आग में झोंक दिया गया।
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर थी निक्की, 49 हजार से अधिक थे फॉलोवर
जानकारी के मुताबिक निक्की मेकओवर आर्टिस्ट थीं और कई अवॉर्ड से सम्मानित भी थी। इंस्टाग्राम पर निक्की के 49 हजार से भी फॉलोअर हैं। कंचन ने बताया कि गुरुवार को निक्की के साथ पत्ति विपिन ने मारपीट की। पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पड़ोसियों की मदद से निक्की को अस्पताल में एडमिट कराया। दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर पर केस दर्ज किया है।
बेटे ने भी देखे मम्मी के ऊपर होते हुए अत्याचार
निक्की के बेटे ने भी उसपर हो रहे अत्याचार और हमले को देखा. इसके बाद उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता और दादी ने निक्की पर कुछ डाला, उसे थप्पड़ मारा और लाइटर से आग लगा दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसका पति और सास बेरहमी से बालों से पकड़कर उसे घसीटते हुए घर से बाहर निकालते हुए नजर आ रहे हैं और फिर एक अन्य वीडियो में निक्की आग लगने के बाद सीढ़ियों से उतरते हुए दिखाई दे रही है।
हत्या के बाद पति ने की पोस्ट
गिरफ्तारी से पहले आरोपी पति विपिन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर अपनी पत्नी की मौत को आत्महत्या करार देने की कोशिश की। उसने लिखा कि तुमने मुझे क्यों नहीं बताया क्या हुआ? तुमने मुझे क्यों छोड़ दिया? दुनिया मुझे कातिल कह रही है निक्की। उसने आगे लिखा, ‘तेरे जाने के बाद मेरे साथ बहुत गलत हो रहा है।