KNEWS DESK- मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज कहा कि चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी आंतरिक या बाहरी ताकत को चुनाव प्रक्रिया को पटरी से उतारने की अनुमति नहीं देगा| जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चुनाव आयुक्त ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सभी दल विधानसभा चुनाव कराने के लिए मजबूती से लड़ रहे हैं|
राजीव कुमार ने कहा, हम जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम किसी भी आंतरिक या बाहरी ताकत को चुनाव को पटरी से उतारने की अनुमति नहीं देंगे| उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर में सभी राजनीतिक दल जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराने के लिए मजबूती से लड़ रहे हैं|
चुनाव कराने के लिए प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर में है| अधिकारियों ने बताया कि आज अपने दौरे के दूसरे दिन चुनाव आयुक्त और एस एस संधू सहित चुनाव आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लो और केंद्र शासित प्रदेश के पुलिस प्रमुख आर आर स्वैन के साथ चर्चा की|
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 2014 से विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं| 2018 में तत्कालीन राज्य के विधायी निकाय के विघटन के बाद 2019 की शुरुआत में चुनाव होने थे| हालांकि, अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजन के बाद, 2022 में पूरी होने वाली परिसीमन प्रक्रिया सहित विभिन्न कारणों से विधानसभा चुनाव नहीं हो सके| वहीं पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को 30 सितंबर, 2024 तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था|