KNEWS DESK… मानसून सत्र के आखिरी चरण में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देना शुरू कर दिया.जहां पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
दरअसल आपको बता दें कि पीएम मोदी ने विपक्ष के द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कहा कि ”देश की जनता ने जो बार-बाऱ जो विश्वास जताया उसके लिए मैं आज धन्यवाद करने के लिए खड़ा हुआ हूं. पीएम मोदी ने कहा, मैं इसे ईश्वर का आर्शीवाद मानता हूं कि उन्होंने विपक्ष को सुझाया और वो अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए. साल 2018 में ये लेकर आए थे. इस दौरान मैंने कहा का था कि ये हमरा फ्लोर टेस्ट इनका फ्लोर टेस्ट है. विपक्ष के पास जितने वोट थे वो उतने भी जमा नहीं कर पाए.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि ”जनता के पास हम गए थे उन्होंने ने इनके लिए अविश्वास घोषित कर दिया. चुनाव में BJP और NDA को ज्यादा सीटें मिली. विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ था. आपने तय कर लिया है कि एनडीए और बीजेपी 2024 के चुनाव में सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़कर भव्य विजय के साथ वापिस आएगी.”
पीएम मोदी ने संसद में हो रहे हंगामें को लेकर कहा, ”डिजिटल डाटा प्रोटेक्शन बिल अपने आप में य़ुवाओं के जज्बे से जुड़ा हुआ था. आने वाले समय में तकनीकी जीवन है. ऐसे में इस पर गंभीर चर्चा की जरूरत थी, लेकिन राजनीति आपके लिए प्राथमिकता थी. कई ऐसे बिल थे जो कि दलित, आदिवासी औऱ महिलाओं के कल्याण से जुड़े थे, लेकिन इससे इनको कुछ नहीं लेना देना. लोगों के साथ ऐसा करके विश्वासघात किया है. इनके लिए देश से पहले दल है. मैं समझता हूं कि आपको गरीब के भूख की नहीं, सत्ता की चिंता है.”