नितिन गडकरी ने बिहार में सड़क सुधार की बड़ी योजना का किया ऐलान, 2029 तक अमेरिका के बराबर होगा सड़क नेटवर्क

KNEWS DESK – देश भर में सड़क निर्माण और सुधार की दिशा में काम तेजी से चल रहा है, और अब बिहार के लिए भी खुशखबरी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गया में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बड़ा दावा किया कि 2029 तक, जब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) केंद्र में अपने 15 साल पूरे करेगी, तब बिहार का राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क अमेरिका के बराबर होगा।

लंबित रोड प्रोजेक्ट पूरे कर बैंकों को 3 लाख करोड़ के NPA से बचाया: नितिन  गडकरी - Nitin Gadkari said by completing pending road projects banks were  saved from NPAs worth three

बिहार का सड़क नेटवर्क अमेरिका के बराबर

दरअसल गडकरी ने अपनी बात को विस्तार से रखते हुए कहा, “हमारी सरकार सड़क और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रही है, और यह सुधार बिहार में भी साफ दिखाई दे रहा है। मैं वादा करता हूं कि अगले पांच साल के कार्यकाल के बाद, जब हम सत्ता में 15 साल पूरे कर लेंगे, तो बिहार का सड़क नेटवर्क अमेरिका के स्तर तक पहुंच जाएगा।”

बता दें कि इस अवसर पर नितिन गडकरी ने 3,700 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इनमें प्रमुख परियोजनाओं में राष्ट्रीय राजमार्ग-20 का बख्तियारपुर-रजौली खंड और रजौली से हल्दिया तक सड़क चौड़ीकरण शामिल है। गडकरी ने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने से झारखंड और बिहार के बीच संपर्क बेहतर होगा, जिससे दोनों राज्यों के बीच व्यापार और यातायात में सुगमता आएगी। इसके साथ ही, नवादा जिले के लोग भी इस सड़क सुधार से लाभान्वित होंगे, जिससे उनकी यात्रा की सुविधा में काफी सुधार होगा।

नितिन गडकरी ने पूरे भारत में नई सड़क परियोजनाओं की योजना बनाई - एसीई अपडेट  पत्रिका

पर्यटन, व्यापार और औद्योगिक गतिविधियों को भी बढ़ावा

केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि सड़क निर्माण के इस तेज़ी से हो रहे कार्यों का असर राज्य की आर्थिक स्थिति पर सकारात्मक पड़ेगा। बेहतर सड़क नेटवर्क से राज्य में न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि यह पर्यटन, व्यापार और औद्योगिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा। गडकरी ने कहा, “हमारी सरकार सड़क निर्माण में जिस गति से काम कर रही है, उससे बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर का सुधार हो रहा है, और यह सुधार आने वाले वर्षों में और तेज़ी से देखने को मिलेगा।”

उन्होंने  इस मौके पर बिहारवासियों को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार सड़क क्षेत्र में अपनी योजनाओं को और अधिक प्रभावी तरीके से लागू करेगी, ताकि राज्य में समग्र विकास हो सके। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से न केवल सड़क यातायात बेहतर होगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे, जिससे बिहार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।

About Post Author