नई सरकार, पुराने चेहरे, आज 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार

KNEWS DESK- बिहार की सियासत में एक बार फिर बड़ा दिन आ गया है। आज यानी गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में सुबह 11:30 बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा। सीएम के चेहरे को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो चुका है—नीतीश कुमार ही एक बार फिर बिहार की कमान संभालेंगे। इसके साथ ही वह 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और राज्य के 19वें मुख्यमंत्री बन जाएंगे।

बुधवार को पटना में तीन अहम बैठकों ने नई सरकार की तस्वीर बिल्कुल साफ कर दी।

पहली बैठक– सीएम हाउस में JDU विधायक दल ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को अपना नेता चुना।

दूसरी बैठक– बीजेपी विधायक दल की, जिसमें सम्राट चौधरी को नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया। दोनों ही डिप्टी सीएम हैं और दोनों की जमकर तारीफ भी हुई।

तीसरी बैठक– एनडीए विधायक दल की, जिसमें नीतीश कुमार को एकमत से नेता चुना गया। यही से यह तय हो गया कि मुख्यमंत्री वही होंगे।

नेता चुने जाने के कुछ देर बाद ही नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे, मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया। खास बात यह रही कि जब तक एनडीए ने उन्हें नेता नहीं चुना, उन्होंने पद नहीं छोड़ा।

हालांकि सरकार नई है, लेकिन दोनों डिप्टी सीएम—सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा—यथावत रहेंगे। दो दिन पहले खबरें थीं कि बीजेपी शायद इन दोनों चेहरों को रिपीट न करे, लेकिन हालात बदले और फैसले पलट गए। इसके पीछे बड़ा कारण रहा—नीतीश कुमार की सम्राट चौधरी के साथ काम करने की सहजता।

बीजेपी नए चेहरों, जिनमें एक महिला भी शामिल हो सकती थी, पर विचार कर रही थी, लेकिन नीतीश अपनी पसंद पर अड़े रहे। ऐसे में बीजेपी के सामने या तो दोनों को बदलने या दोनों को रखने का विकल्प था। अंततः पार्टी ने जोखिम न लेते हुए इन दोनों को ही दोबारा मौका दिया।

सम्राट चौधरी को लेकर नीतीश का झुकाव चुनाव प्रचार में भी दिख गया था, जब वे 2 नवंबर को तारापुर जाकर उनके लिए वोट मांगने पहुंचे थे। दोनों नेताओं के बीच बनी सहजता कई लोगों को नीतीश–सुशील मोदी की पुरानी बॉन्डिंग की याद दिला रही है।

सूत्रों के मुताबिक, आज नीतीश कुमार के साथ करीब 20 मंत्री शपथ ले सकते हैं, जबकि मंत्रिमंडल विस्तार में बाद में 14 और चेहरों के शामिल होने की संभावना है। इस तरह कुल 34 मंत्री नई सरकार का हिस्सा बन सकते हैं।