नेपाल आंदोलन की आग भारत सीमा तक, जोगबनी बॉर्डर बंद, दिल्ली-काठमांडू उड़ानें रद्द

डिजिटल डेस्क- नेपाल में सरकार विरोधी आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है और इसकी आंच अब भारत-नेपाल सीमा तक पहुँच गई है। सोमवार को नेपाल के जोगबनी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों ने हिंसक प्रदर्शन किया। उग्र भीड़ ने जगह-जगह टायर जलाए और बैरियर के पास पत्थरबाजी की कोशिश की। स्थिति बिगड़ते देख सीमा सुरक्षा बल (SSB) ने सतर्कता बरतते हुए तीन से चार लेयर का सुरक्षा घेरा बना दिया और अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई।

नेपाल के आवागमन पर पूरी तरह से लगी रोक

जानकारी के मुताबिक, उपद्रवियों ने नेपाल के रानी इलाके में स्थित भंसार गुमटी (राजस्व वसूली केंद्र) को आग के हवाले कर दिया। गंभीर हालात को देखते हुए जोगबनी बॉर्डर पूरी तरह बंद कर दिया गया है। अब आम नागरिकों को नेपाल जाने या वहाँ से आने की अनुमति नहीं है। केवल आपात स्थिति में एंबुलेंस को छूट दी गई है, जबकि कुछ स्थानीय लोगों को सुरक्षा बलों की निगरानी में पैदल आवाजाही की इजाजत दी गई।

बिहार के सात जिले सील

नेपाल में जारी प्रदर्शनों को देखते हुए बिहार के सात जिलों – पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, सुपौल और किशनगंज – की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है। अररिया के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि सीमा पार आने-जाने वालों की कड़ी तलाशी ली जा रही है। एसएसबी और पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, एसएसबी की 52वीं बटालियन के कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने कहा कि जवान हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं।

हवाई सेवाएं प्रभावित

नेपाल में बिगड़ते हालात के चलते त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, काठमांडू को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इसके कारण एयर इंडिया और इंडिगो ने दिल्ली से काठमांडू और काठमांडू से दिल्ली के बीच अपनी सभी उड़ानें मंगलवार के लिए रद्द कर दी हैं। एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और यात्रियों को आगे की जानकारी जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। नेपाल में जारी इस उग्र आंदोलन से सीमाई इलाकों में दहशत और तनाव का माहौल है। सुरक्षा एजेंसियां किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं।