NEET UG 2024 Result: नीट यूजी रिजल्ट हुआ जारी, इस लिंक के जरिये जाने अपना स्कोरकार्ड…

KNEWS DESK – नीट यूजी रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे जारी कर दिया गया है| परीक्षा में शामिल हुए 23 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम आज फिर से जारी हुआ है| बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट छात्रों का सेंटर और सिटी वाइज रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है|

NEET UG 2024: NEET UG री-एग्जाम का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक - NEET UG 2024 NEET UG re exam result released check from this link

नीट यूजी रिजल्ट आज फिर से घोषित

बता दें कि नीट यूजी रिजल्ट आज फिर से घोषित कर दिए गए| इससे पहले 4 जून को जारी किए गए थे| पेपर लीक की गड़बड़ी होने का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने SC में याचिका दायर की थी| जिस पर सुप्रीमकोर्ट ने 18 जुलाई सुनवाई के दौरान NTA को निर्देश दिए थे कि वह परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त हुए मार्क्स को छात्रों की पहचान जाहिर किये बिना ही प्रकाशित करें| वहीं आज सेंटर-सिटी वाइज जारी नीट रिजल्ट में छात्रों की गोपनीयता का ख्याल रखते हुए जारी कर दिया गया है| जिसे आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं|

NEET UG Result 2024 ऐसे करें चेक – 

1. आधिकारिक website पर सीधे इस लिंक https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाएं

2.होमपेज पर NEET UG Result 2024 City/Centre Wise’ लिंक पर क्लिक करें

3.इसमें सेंटर कोड-नाम, छात्रों का सीरियल नंबर डाले|

4. अब अपना स्कोरकार्ड चेक करें

About Post Author