तुर्की में आए बेहद शक्तिशाली भूकंप के बाद भारत ने मदद के लिए एनडीआरएफ की टीमों को रवाना किया गया था। अब ‘ऑपरेशन दोस्त’ को अंजाम देकर NDRF की एक टीम भारत आ गयी है। वापस आयी टीम का स्वागत एनडीआरएफ के अधिकारियों ने किया। इस वीडियो और फोटो को देख सोशल मीडिया यूज़र्स भी कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
तुर्की के अदाना एयरपोर्ट पर वहां के कर्मचारियों ने ताली बजाकर भारतीय बचाव दल का शुक्रिया अदा किया। इसके बाद भारत पहुंचने पर गाजियाबाद में अधिकारियों ने NDRF की टीम के सदस्यों का स्वागत किया। ANI के मुताबिक, NDRF की सब-इंस्पेक्टर शिवानी अग्रवाल ने बताया कि मेरी पूरी टीम वापस आ गई है। टीम में पांच महिलाएं भी शामिल हैं। भूकंप ने तुर्की को तबाह कर दिया है और स्थिति बहुत गंभीर है। हमने प्रभावित लोगों की मदद करने और उन्हें भावनात्मक रूप से समर्थन देने के लिए एक टीम के रूप में काम किया।
तुर्की गई टीम में डॉग स्क्वायड भी शामिल थे। ली, रोमियो, हनी और रेम्बो भूकंप प्रभावित तुर्की में बचाव कार्यों में लगे चार भारतीय डॉग स्क्वायड के सदस्य थे। पिछले 10 दिनों से बचाव अभियान में लगे डॉग स्क्वायड ने भी बेहतरीन काम किये।