दिल्ली में NDMC ने लिया बड़ा फैसला,औरंगजेब रोड का नाम बदलकर किया डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड

KNEWS DESK… देशभर में मुगल शासक औरंगजेब को लेकर बयानबाजियों का दौर लगातार जारी है। इसी दौरान दिल्ली में एक बड़ा फैसला आया है। देश की राजधानी दिल्ली की नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के अधिाकरियों ने एलान किया है। लुटियंस दिल्ली में औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम कर दिया है।

दरअसल आपको बता दें कि नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने अपनी बैठक में इस सड़क के नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। बताया गया है कि NDMC ने 2015 में बनी औरंगजेब सड़क का नाम बदलकर डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था।

NDMC के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने दी जानाकारी

NDMC के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि नई दिल्ली की धार231 की उप-धारा (1) के खंड (A) के संदर्भ में NDMC क्षेत्र के तहत ‘औरंगजेब लेन’ का नाम बदलकर ‘डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम लेन’ करने पर विचार करने के लिए परिषद के समक्ष एक एजेंडा रखा गया था। जिसे मंजूदी दे दी गई है।

 

About Post Author