KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं। जिसमें NDA को 292 सीटें मिली तो वहीं विपक्षी दल इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली। नतीजों के बाद अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। नतीजों के बाद आज जेडीयू और टीडीपी दिल्ली में बीजेपी को अपना समर्थन पत्र सौपेंगी जिसके बाद बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। इस बीच पीएम मोदी ने आज कैबिनेट की मीटिंग भी बुलाई है। एनडीए की मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं।
पीएम आवास पहुंचे सभी नेता
प्रधानमंत्री के सरकारी आवास एलकेएम पर नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू और बाकी नेता पहुंच गए हैं। नए सरकार के गठन के लिए एनडीए की बैठक शुरू हो गई है।
‘नीतीश कुमार से प्रेरित होकर हम एनडीए में आए’
आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार गंभीर राजनीतिक नेता हैं। देश को दिशा देने वाले नेता हैं। नीतीश कुमार ने जो इंडिया छोड़ने का फैसला लिया है। उनके फैसले से ही प्रेरित होकर हम एनडीए के साथ आए। नीतीश कुमार से मुझे और सीखने का मौका मिलेगा ये उम्मीद करता हूं।
ये भी पढ़ें- उर्फी जावेद ने टीवी इंडस्ट्री में दोबारा कदम न रखने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘कुत्तों की तरह ट्रीट…’