KNEWS DESK- टीएमसी लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं| वहीं अब दिल्ली पुलिस ने रविवार यानी आज महुआ मोइत्रा के खिलाफ एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा पर सोशल मीडिया पोस्ट के लिए मामला दर्ज किया|
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने अपनी अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ TMC सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी का स्वत: संज्ञान लिया था और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी| टीएमसी नेता ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भगदड़ के स्थल पर एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के आगमन को दिखाने वाले एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो पर टिप्पणी करते हुए लिखा था, वह अपने बॉस का पजामा संभालने में बहुत व्यस्त हैं| हालांकि महुआ मोइत्रा ने बाद में इस पोस्ट को हटा दिया था|
बता दें कि TMC सांसद द्वारा शेयर किये गए वीडियो में एक व्यक्ति एनसीडब्ल्यू प्रमुख के पीछे छाता पकड़े हुए चल रहा था| महुआ मोइत्रा के इस पोस्ट के बाद एनसीडब्ल्यू ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कहा था, यह अभद्र टिप्पणी अपमानजनक है और एक महिला के सम्मान के अधिकार का उल्लंघन है| आयोग ने पाया कि यह टिप्पणी भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 79 के अंतर्गत आती है|