नेशनल हेराल्ड की लूट…संसद में ये बैग लेकर पहुंचीं बांसुरी स्वराज, कांग्रेस पर साधा निशाना

KNEWS DESK-  भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज मंगलवार को संसद परिसर में उस वक्त सुर्खियों में आ गईं, जब वह ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ (One Nation, One Election) पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचीं। चर्चा का केंद्र न उनकी बात बनी, न उनकी उपस्थिति—बल्कि उनके कंधे पर लटका एक काला बैग बना, जिस पर लाल अक्षरों में लिखा था: ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’।

बांसुरी स्वराज संसद भवन में नीली साड़ी पहनकर पहुंची थीं, लेकिन सभी की नजरें उनके बैग पर टिक गईं। इस बैग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और सियासी हलकों में इसकी खूब चर्चा हो रही है।

बैग पर लिखे संदेश के जरिए बांसुरी ने सीधे तौर पर गांधी परिवार पर हमला बोला। उन्होंने बयान दिया, “देश में पहली बार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया पर हमला हुआ है। ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’ सिर्फ एक वित्तीय घोटाला नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला है।”

क्या है नेशनल हेराल्ड केस?

‘नेशनल हेराल्ड केस’ देश की राजनीति का एक बहुचर्चित मामला है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं के खिलाफ 988 करोड़ रुपये के कथित धनशोधन (money laundering) मामले में विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है।

ईडी के अनुसार, ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (AJL), जो ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार प्रकाशित करती थी, को यंग इंडिया लिमिटेड नामक कंपनी के जरिए गैरकानूनी तरीके से अधिग्रहीत किया गया। इस पूरे ट्रांजैक्शन में गांधी परिवार की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। हालांकि, कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया है और भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह विपक्ष के नेताओं को निशाना बना रही है।

बांसुरी के इस विरोध प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। भाजपा समर्थक इसे गांधी परिवार को घेरने की “साहसिक पहल” बता रहे हैं, जबकि विपक्षी नेताओं ने इसे “लोकतंत्र का उपहास” करार दिया है।

ये भी पढ़ें-   अनुराग कश्यप के बदले सुर, फिल्ममेकर ने ब्राह्मणों पर टिप्पणी के बाद लिखा माफीनामा