‘नरेंद्र मोदी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है….’, रायबरेली में बोले राहुल गांधी

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने शुक्रवार यानि आज कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और 4 जून को वह भारत के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे|

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। अब नरेंद्र मोदी को अलविदा कहने का समय आ गया है। राहुल गांधी ने आगे कहा- मुझे यकीन है कि 4 जून को मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। इसके पीछे कारण यह है कि उन्होंने भारत के गरीब लोगों का अपमान किया और 22 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया|

पीएम मोदी की आज मध्य प्रदेश में रैली, कर्नाटक में करेंगे रोड शो

इस दौरान कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और अन्य भारतीय ब्लॉक नेता भी चुनावी रैली में मौजूद थे| आपको बता दें कि पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी 2019 के चुनावों में अमेठी से स्मृति ईरानी से हार गए थे| राहुल गांधी को इस बार कांग्रेस ने रायबरेली से चुनावी मैदान में उतारा है और वह भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं| सात चरणों वाले आम चुनाव के पांचवें दौर में 20 मई को रायबरेली में मतदान होगा, जिसके नतीजे 4 जून को आएंगे|

About Post Author