जिन्होंने अपने परिजनों को खोया, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, महाकुंभ हादसे पर PM मोदी ने शेयर किया पोस्ट

KNEWS DESK-  प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दौरान हुई भगदड़ में कई श्रद्धालु घायल हो गए, और कुछ की जान भी गई। यह हादसा उस समय हुआ जब लाखों श्रद्धालु पवित्र गंगा में स्नान के लिए जुटे थे। इस दर्दनाक घटना में लगभग 30 महिलाएं घायल हुईं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि इस दुखद समय में उनका दिल पीड़ित परिवारों के साथ है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। साथ ही, उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की मदद के लिए पूरी तरह से तत्पर है।

https://x.com/narendramodi/status/1884486027215266267

पीएम मोदी ने इस हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की है। पीएम मोदी ने बताया कि वह लगातार सीएम योगी के संपर्क में हैं और अब तक चार बार इस घटना के संदर्भ में उनसे बात कर चुके हैं। उन्होंने स्थिति को सामान्य करने और प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने के निर्देश भी दिए हैं।

महाकुंभ के इस दौरान हुई त्रासदी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन और सुरक्षा बल राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं, ताकि इस घटना से अधिक नुकसान न हो। इस बीच, राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील की है। सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे कुंभ क्षेत्र में स्थिति को सामान्य बनाने के लिए अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।

ये भी पढ़ें-   आर माधवन ने बेटे वेदांत को दी खास सलाह, बोले- ‘बिना शर्ट के किसी के बेड पर मत दिखना’

About Post Author