यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर में मुकेश अंबानी और कुमार मंगलम बिरला ने की सीएम योगी की तारीफ, कहा- नए भारत का आशा केंद्र बन रहा यूपी

लखनऊ, शुक्रवार को लखनऊ में यूपी के विकास को पंख देने के लिए यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ हो चुका है. समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुभ हाथों से हुआ. समिट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मौजूद रहे.

मुकेश अंबानी ने सीएम योगी की तारीफ में कहा- यूपी नए भारत के लिए आशा का केंद्र बना रहा है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार और ईज आफ डूइंग बिजनेस में सुधार के कारण यूपी नए भारत के लिए आशा का केंद्र बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए उद्योग और सहयोग दोनों की आवश्यकता है जिसे यूपी पूरा कर रहा है।

कुमार मंगलम बिरला ने यूपी की तारीफ में कहा- निवेश के लिए पहली पसंद बन रहा है यूपी
आदित्य बिरला ग्रुप के प्रमुख कुमार मंगलम बिरला ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने ईज आफ डूइंग बिजनेस को लेकर कई शानदार कदम उठाए हैं जिसके कारण यह निवेशकों के लिए आकर्षक प्रदेश बन गया है। उन्होंने उद्योगपतियों ने प्रदेश में निवेश की अपील की है।

.

About Post Author