KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानि आज बिहार के नवादा के कुंतीनगर मैदान में पहुंचे हैं, जहां वे एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं| इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में गरीबों के लिए जितना काम हो रहा है, उतना आजादी के बाद पहले छह दशकों में नहीं हुआ|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि बिचौलिए गरीबों का राशन खा जाएंगे| गरीब का बेटा मोदी गरीबों की सेवा करता है, जब तक हर व्यक्ति की गरीबी नहीं मिटा दूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा| पीएम मोदी ने कहा- पिछले 10 सालों में गरीबों के लिए जितना काम हो रहा है, उतना आजादी के बाद पिछले छह दशकों में नहीं हुआ|
‘3 लाख दीदी होंगी लखपति’
उन्होंने कहा कि मैं आपकी ही तरह गरीबी को जी कर यहां आया हूं| 2014 से पहले देश में क्या स्थिति थी, करोड़ों देशवासी कच्चे घरों में रहने को मजबूर थे| गरीब का बेटा मोदी गरीब का सेवक है| तीसरे काल में मोदी की कई और गारंटी आने वाली हैं| 3 लाख दीदी लखपति होंगी| पीएम सूर्य योजना से माध्यम वर्ग को लाभ होगा और बिजली बिल शून्य होगा|
आपको बता दें कि जमुई के बाद बिहार में पीएम मोदी की यह दूसरी चुनावी रैली है| बिहार के नवादा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने विवेक ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है| मालूम हो कि नवादा में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा|