दिल्ली में 200 से ज्यादा ट्रेनों को किया गया रद्द, अधिक जानकारी के लिए पढ़ें खबर

KNEWS DESK- देश में रोज लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते हैं| यदि ट्रेन लेट या केंसिल हो जाए तो यात्रियों को काफी दिक्कतें होती हैं| ऐसे में यदि आप इस समय दिल्ली जाने की सोच रहे हैं तो यहां दी गई पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें| क्योंकि अब दिल्ली में करीब 200 से ज्यादा ट्रेनें केंसिल कर दी गई हैं|

आपको बता दें कि रेलवे ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है| दरअसल, दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है| जिसके चलते 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं|  9, 10 और 11 सितंबर को 36 ट्रेन सेवाएं शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएंगी| लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए रेलवे ने सुझाव निकाला है| वो है कि 70 ट्रेनों को अतिरिक्त स्टॉपेज स्टेशन दिए गए हैं| जिनमें जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी, तेजस राजधानी हजरत निजामुद्दीन, वाराणसी-नई दिल्ली तेजस राजधानी आदि शामिल हैं|

वहीं शुरुआती और आखिरी स्टेशन 36 ट्रेनों के रास्ते भी बदले गए हैं और तीन ट्रेनें समिट के दौरान दिल्ली के किशनगंज में नहीं रुकेंगी| रेलवे ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा, दिल्ली एरिया में G20Summit 2023 के लिए सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नियम के मुताबिक ट्रेन हैंडलिंग योजना बनाई है| यात्रियों से अनुरोध है कि वे दिखाई गई तारीखों पर अपनी यात्रा की योजना बनाएं|

इसके अतिरिक्त 15 ट्रेनों के टर्मिनल में बदलाव किया गया है और छह ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं| एक बयान में कहा गया है कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए जारी की गई सलाह को ध्यान में रखते हुए, इन ट्रेनों को 8 से 11 सितंबर के बीच या तो रद्द कर दिया गया है या फिर इन्हें अस्थायी तौर पर अन्य रास्तों या स्टेशनों पर डायवर्ट किया गया है|

About Post Author