मोदी सरकार को किसानों की नहीं बल्कि चुनावों की चिंता है- किसान नेता सरवन सिंह पंढेर

KNEWS DESK- किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बुधवार यानि आज कहा कि मोदी सरकार किसानों के बारे में नहीं सोच रही है| उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को सिर्फ लोकसभा चुनावों की ही चिंता है।

सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि जहां तक केंद्र की मोदी सरकार का सवाल है तो उनके एजेंडे में किसान और खेत मजदूर है ही नहीं| अब वो अपनी दिल्ली की सत्ता कैसे तीसरी बार हासिल की जाए उस पर काम कर रहे हैं| अब केंद्र ने जब अन्य-अन्य राज्यों में देखा कि ये मुद्दा बड़ा हो रहा है तो चुनी हुई सरकारों को तोड़ने की खबर आ रही है| हिमाचल का प्रकरण है तो ये हमारा मसला नहीं है लेकिन वो किसान आंदोलन को डिरेल करने के लिए और इतना बड़ा जो मुद्दा बन गया था, उससे ध्यान हटाने के लिए ये सब कुछ किया जा रहा है|

बता दें कि शुभकरण सिंह की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज कराने को लेकर किसानों और पंजाब सरकार के बीच सहमति नहीं बन पाई है। 21 फरवरी को पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों से झड़प में बठिंडा के 21 साल के किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई थी। इस झड़प में 12 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। किसान शुभकरण सिंह की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज कराने पर अड़े हुए हैं, जिसकी वजह से अभी तक उसका पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका है।

About Post Author