डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया। हावड़ा से कालका जा रही कालका एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से छह श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सुबह करीब 9:30 बजे चुनार रेलवे स्टेशन पर हुआ, जब श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक, सोनभद्र की ओर से आने वाली गोमो-चोपन पैसेंजर ट्रेन (प्रयागराज बरवाडीह पैसेंजर) बुधवार सुबह चुनार स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंची थी। इस ट्रेन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सवार थे, जो कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने आए थे। प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर उतरने के बाद श्रद्धालु प्लेटफॉर्म नंबर 3 की ओर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान, हावड़ा से कालका जा रही कालका एक्सप्रेस ट्रेन वहां से तेज रफ्तार में गुजरी और कई लोग उसकी चपेट में आ गए।
ट्रैक पर बिखर गए शव, चारों तरफ मच गई अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि शवों के टुकड़े ट्रैक पर बिखर गए। स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। जीआरपी और आरपीएफ के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और शवों को इकट्ठा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि कालका एक्सप्रेस का चुनार में कोई स्टॉपेज नहीं था। ट्रेन लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से स्टेशन से गुजर रही थी। ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से निकलकर मिर्जापुर की ओर जा रही थी। श्रद्धालु शायद ट्रेन की स्पीड का अंदाजा नहीं लगा पाए और हादसा हो गया।
गंगा स्नान के बाद घर लौट रहे थे सभी
हादसे के बाद रेलवे पुलिस (RPF) और जीआरपी की टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी, रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन की टीमें पहुंच चुकी हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने SDRF और NDRF की टीमों को मौके पर भेजने और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए हैं। पुलिस के मुताबिक, सभी मृतक सोनभद्र और आसपास के इलाकों से आए थे और गंगा स्नान के बाद घर लौट रहे थे। हादसे के बाद चुनार रेलवे स्टेशन पर माहौल बेहद गमगीन है। स्थानीय प्रशासन मृतकों की पहचान में जुटा है, जबकि रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।