मिल्कीपुर उपचुनाव: सीएम योगी का सपा पर हमला, माफियाओं की पार्टी बताया

KNEWS DESK, मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में बड़ी संख्या में लोग जुटे। इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा और उसे माफियाओं और अपराधियों की पार्टी करार दिया।

मोईद खान का जिक्र कर सपा पर साधा निशाना

सीएम योगी ने अपने भाषण में अयोध्या में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी मोईद खान का जिक्र करते हुए सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “आपको मोईद खान के भक्तों को चुनाव जिताकर नहीं भेजना है। जिन लोगों ने विकास को बाधित किया और ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया, उन्हें आगे बढ़ने का मौका न दें। ये बिटिया की सुरक्षा के लिए खतरा हैं।”

चंद्रभानु पासवान को बताया जुझारू प्रत्याशी

मुख्यमंत्री ने बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान की तारीफ करते हुए कहा, “बीजेपी ने मिल्कीपुर में विकास को बुलंदियों पर पहुंचाया है। चंद्रभानु पासवान जैसे जुझारू प्रत्याशी को जीताकर भेजिए ताकि क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिल सके।”

सपा को माफियाओं और अपराधियों की पार्टी बताया

सीएम योगी ने कहा, “भदरसा के चेयरमैन दलितों की जमीनों पर कब्जा किए बैठे थे। अब यहां जबरदस्ती नहीं चलेगी। बीजेपी की सरकार गरीबों की सुनवाई करती है, माफियाओं और अपराधियों की नहीं। हमारी सरकार में विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होगी क्योंकि यहां परिवारवाद नहीं, राष्ट्रवाद है।”

मिल्कीपुर से दूर तक जाएगा संदेश

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मिल्कीपुर का संदेश अयोध्या धाम तक जाएगा और अयोध्या से यह संदेश पूरे देश में पहुंचेगा। उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा, “आज पूरे देश में यूपी की पुलिस की सराहना हो रही है। पहले हर त्योहार पर दंगे होते थे, लेकिन अब कानून व्यवस्था मजबूत है। सपा के राज में जितना बड़ा माफिया होता था, उसे उतना बड़ा ओहदा मिलता था।” मुख्यमंत्री ने बीजेपी की जीत का आह्वान करते हुए कहा कि मिल्कीपुर में बीजेपी की जीत विकास और सुरक्षा का प्रतीक होगी।

यह भी पढ़ें- कानपुर में बड़ा सड़क हादसा: स्कूली बस पलटी, सात बच्चे और एक शिक्षक घायल

About Post Author