मिल्कीपुर उपचुनाव: 18वें राउंड में बीजेपी को 42,886 वोटों की बढ़त

KNEWS DESK, मिल्कीपुर उपचुनाव के 18वें राउंड की गिनती में बीजेपी को 42,886 वोटों की बढ़त मिली है। अब तक के परिणामों के अनुसार, समाजवादी पार्टी (सपा) को 49,374 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी को 92,260 वोट प्राप्त हुए हैं।

ओपी राजभर ने मिल्कीपुर और दिल्ली चुनाव के नतीजों पर दी प्रतिक्रिया

लखनऊ में ओपी राजभर ने मिल्कीपुर और दिल्ली चुनाव के परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “मैंने वहां दो जनसभाएं की थीं, और जनता को विकास चाहिए था, जिसका परिणाम आप मिल्कीपुर में देख रहे हैं। यदि सपा जीतती है, तो वो कुछ नहीं कहती, लेकिन हार पर सब बोलते हैं।”

इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली चुनाव के बारे में कहा, “दिल्ली में पीएम मोदी के नेतृत्व में जीत मिली है।” उमर अब्दुल्ला के ट्वीट पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “हमारे योगी जी पहले से ही कह रहे थे, ‘बांटोगे तो काटोगे’।”

About Post Author