माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, AI और तकनीकी नवाचार के विभिन्न पहलुओं पर की चर्चा

KNEWS DESK – माइक्रोसॉफ्ट के CEO और भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन सत्य नडेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक महत्वपूर्ण मुलाकात की, जिसमें दोनों नेताओं ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के भविष्य और तकनीकी नवाचार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इस मुलाकात के बाद, सत्य नडेला ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि वह भारत को AI में सबसे आगे बनाने के दिशा में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं।

मुलाकात के बाद की नडेला की प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि नडेला ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि वह भारत को AI फर्स्ट बनाने के अपने लक्ष्य को आगे बढ़ाने और देश में माइक्रोसॉफ्ट के निरंतर विस्तार को लेकर साझेदारी के लिए उत्साहित हैं। नडेला ने इस बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भारत के हर नागरिक को AI के प्लेटफॉर्म से लाभ मिल सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए लिखा, “सत्य नडेला से मिलकर बहुत खुशी हुई। भारत में माइक्रोसॉफ्ट के विस्तार और निवेश योजनाओं के बारे में जानकर खुशी हुई। हमने इस बैठक में तकनीकी नवाचार और AI के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।”

Satya Nadella Salary: जानते हैं कितनी सैलरी पाते हैं माइक्रोसॉफ्ट के  चेयरमैन और सीईओ सत्या नडेला? जानें सबकुछ - how much salary does microsoft  ceo satya nadella get - Navbharat Times

भारत में माइक्रोसॉफ्ट की योजनाएं

मुलाकात के दौरान, पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के भारत में निवेश और विस्तार के महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जाना। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच डिजिटल तकनीक, नवाचार और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भारतीय तकनीकी क्षेत्र को और मजबूत बनाने के उपायों पर भी विचार विमर्श हुआ।

पहली मुलाकात और डिजिटल इंडिया की सराहना

यह पहली बार नहीं है जब नडेला और पीएम मोदी की मुलाकात हो रही है। इससे पहले, फरवरी 2024 में नडेला ने भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। उस समय उन्होंने भारत के ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान की सराहना की थी और ‘कोड विदाउट बैरियर्स’ कार्यक्रम के विस्तार का ऐलान किया था, जिसमें 75,000 महिला डेवलपर्स का कौशल विकास करना था।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात

30 दिसंबर 2024 को सत्य नडेला ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से भी मुलाकात की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में एक मजबूत IT इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए नडेला से सहयोग की अपील की थी, ताकि हैदराबाद को तकनीकी क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर एक प्रमुख शहर बनाया जा सके।

नडेला का भारत के लिए AI में योगदान

सत्य नडेला के नेतृत्व में, माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में अपनी तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने और AI के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में कई पहल की हैं। नडेला ने बार-बार यह उल्लेख किया है कि उनका उद्देश्य भारत को तकनीकी नवाचार में अग्रणी बनाना है, खासकर AI और क्लाउड कम्प्यूटिंग के क्षेत्रों में।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.