निर्दयी माँः तांत्रिक के कहने पर महिला ने 2 साल के मासूम को नहर में फेंका, मासूम की तलाश में जुटी पुलिस

KNEWS DESK- हरियाणा के फरीदाबाद में एक मॉ के द्वारा अपने 2 साल के बच्चे को नहर में फेंकने का मामला सामने आया है। बच्चे को फेंकते हुए महिला को वहां से गुजर रही दूसरी महिला ने देख लिया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद से पुलिस नहर के पानी में बच्चे की तलाश कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये पूरी घटना रविवार रात 10 बजे कि है। पुलिस को सूचना मिली कि बीपीटीपी चौक पर आगरा नहर में किसी महिला ने अपने बच्चे को पानी में फेंक दिया है। सूचना मिलने के बाद बीपीटीपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक महिला को हिरासत में लिया।

तांत्रिक के संपर्क में आई मेघा

फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी निवासी कपिल लुकरा ने बताया कि वह इंटीरियर कारोबारी है। उसकी शादी करीब 16 साल पहले मेघा लुकरा से हुई थी। दोनों के एक 14 साल की बेटी मान्या है। बेटी के जन्म के करीब 12 साल बाद मेघा ने एक बच्चे को जन्म दिया। लंबी अविध के बाद उनके घर जन्मे बच्चे का नाम उन्होंने तन्मय उर्फ रौनक रखा था। कपिल ने बताया कि हमारा परिवार हंसी-खुशी बच्चों के लालन-पालन में लगा था। सबकुछ ठीक चल रहा था। इसी बीच मेघा एक तांत्रिक के संपर्क में आ गईं। तांत्रिक ने मेघा की गोद में तन्मय को देखकर कहा कि यह सफेद जिन्न का बच्चा है। जो तुम्हारे पूरे परिवार के विनाश का कारण बनेगा। कपिल ने आगे बताया कि इसके बाद से मेघा तन्मय से चिढ़ने लगीं। हम लोगों ने मेघा को तमाम समझाने की कोशिश की, लेकिन उसपर हमारी बातों का कोई असर नहीं हुआ। वह तांत्रिक की बातों में फंसकर अपना मानसिक संतुलन खोने लगी। वह अपने ही बच्चे को सफेद जिन्न की औलाद समझती थी। इसके चक्कर में वह घर में रहकर काफी परेशान रहती थी। हम लोग उसका पूरा ध्यान रखते थे। इसी बीच रविवार शाम करीब पांच बजे मेघा बच्चे को लेकर घर से निकल गई। इसकी जानकारी मेरी बेटी ने मुझे दी तो हमने मेघा की तलाश शुरू की। इसी बीच रात करीब नौ बजे पुलिस से फोन के माध्यम से सूचना मिली। इसमें पता चला कि मेघा ने तन्मय उर्फ रौनक को आगरा नहर में फेंक दिया है। बेटे के नहर में फेंके जाने की सूचना से कपिल बदहवाल स्थिति में फरीदाबादी के बीपीटीपी थाने पहुंचा। जहां वह मेघा को देखते ही फूट-फूटकर रोने लगा।

इसी नहर में फेंका गया बच्चा

पुलिस ने मेघा नाम की महिला को हिरासत में लिया है। मेघा फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी एच ब्लाक की रहने वाली है और हाउस वाइफ है। 11 मई की शाम को मेघा अपने 2 साल के बेटे के साथ घर से अचानक लापता हो गई। मेघा को उसके परिवार के लोगों ने काफी तलाश किया लेकिन कहीं पता नही चला। मेघा को नहर पर बच्चे को पानी में फेंकते हुए एक महिला ने देख लिया। महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी को छोड़ने के लिए जा रही थी। उसने देखा कि यह बच्चे को गोद में लेकर नहर पर खड़ी हुई थी। कुछ ही समय में उसने बच्चे को नहर के पानी में फेंक दिया। जिसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी।

मासूम तन्मय उर्फ रौनक

बच्चे को फेंकने से इंकार करती रही महिला

स्‍थानीय लोगों ने बताया कि रविवार देर शाम करीब आठ बजे बीपीटीपी पुल पर एक महिला अपने दो साल के बच्चे को गोद में लेकर खड़ी थी। अचानक उसने हवा में हाथ लहराया और बच्चे को आगरा नहर में फेंक दिया। यह देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। महिला को मौके पर ही पकड़ लिया गया और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची डायर-112 पुलिस ने महिला से बच्चे के बारे में पूछताछ शुरू की। इस दौरान मेघा चुप रही। बीपीटीपी थाना पुलिस का कहना है कि पकड़े जाने के बाद काफी देर तक मेघा बच्चे को नहर में फेंकने की बात से इनकार करती रहीं। हालांकि जब महिला के पति को मामले की सूचना दी गई तो सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद मेघा के पति कपिल की शिकायत पर आरोपी तांत्रिक और मेघा लुकरा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। तांत्रिक की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। जबकि मेघा लुकरा से पूछताछ जारी है।

आरोपित महिला मेघा

एनडीआरएफ कर रही है बच्चे की तलाश

थाना प्रभारी अरविंद के अनुसार आगरा नहर में शव की तलाश एनडीआरएफ और पुलिस की टीम कर रही हैं। वहीं मेघा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।