KNEWS DESK- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का शनिवार को निगम बोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन पर देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है, और अनेक राजनीतिक नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस बीच, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भी डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया और उनके सम्मान में स्मारक बनाने को लेकर अपनी राय जाहिर की।
मायावती का स्मारक बनाने का अनुरोध
मायावती ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में स्मारक बनवाया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार केंद्र सरकार उस स्थान पर कराए, जहां उनके परिवार की दिली इच्छा हो। साथ ही, उन्होंने जोर देकर कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में स्मारक बनवाना चाहिए और इस मुद्दे पर किसी भी तरह की राजनीति करना ठीक नहीं है।
मायावती ने लिखा, “देश के पहले सिख प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह के देहांत पर उनका अंतिम संस्कार केंद्र सरकार वहां कराए, जहां उनके परिवार की दिली इच्छा हो। साथ ही उनके सम्मान में स्मारक भी बनवाए। इस पर किसी भी तरह की राजनीति करना ठीक नहीं है। सिख समाज की भावनाओं का सम्मान जरूर किया जाना चाहिए।”
सिख समाज की भावनाओं का सम्मान
मायावती ने आगे कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार को डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार और पूरे सिख समाज की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का निधन देश के लिए एक बड़ा नुकसान है और उनकी योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, “डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की खबर अति दुखद है। भारत की अर्थव्यवस्था सुधार में उनका खास योगदान रहा। वह नेक इंसान थे। उनके परिवार और सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।”
स्मारक बनाने को लेकर कांग्रेस का आरोप
स्मारक बनाने के सवाल पर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किए जाने की मांग की गई थी, जहां उनका स्मारक बनाया जा सके। हालांकि, सरकार ने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है और इस पर कोई निर्णायक कदम नहीं उठाया गया है। इस पर कांग्रेस का कहना था कि इस मुद्दे को लेकर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए और डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान को सम्मानित करने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।
ये भी पढ़ें- Skin Care: ग्लोइंग और टाइट स्किन पाने के लिए ट्राई करें होममेड विटामिन सी सीरम, जानिए इसे बनाने का आसान तरीका….