KNEWS DESK, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया है और उनकी जगह आनंद कुमार को यह जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही, राज्यसभा सांसद रामजी गौतम की जिम्मेदारी भी बढ़ाते हुए उन्हें भी नेशनल कोऑर्डिनेटर बना दिया गया है। मायावती ने इससे पहले आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी पार्टी से हटा दिया था।
मायावती ने उत्तराधिकार पर स्थिति स्पष्ट की
बीएसपी प्रमुख मायावती ने हाल ही में पार्टी की बैठक में अपनी राजनीतिक उत्तराधिकार की स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि उनके जीवनकाल में कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके भाई आनंद कुमार के बच्चों की शादी अब राजनीति से जुड़े परिवार में नहीं होगी, और इसका फैसला पार्टी और मूवमेंट के हित में लिया गया है।
मायावती ने बताया कि वर्तमान में बदलते हालात को देखते हुए, आनंद कुमार ने अपने बच्चों का रिश्ता अब गैर-राजनैतिक परिवार से जोड़ने का फैसला किया है। उनका यह कदम पार्टी को किसी भी प्रकार से नुकसान से बचाने के लिए है, जैसा कि पहले अशोक सिद्धार्थ के मामले में हुआ था।
मायावती ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “मेरे लिए पार्टी और मूवमेंट हमेशा पहले है। भाई-बहन, उनके बच्चे और अन्य रिश्तेदार सभी बाद में आते हैं।” उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि जब तक वह जीवित रहेंगी, वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पार्टी को आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास करती रहेंगी।
आकाश आनंद के ससुर पर पार्टी का आरोप
बीएसपी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ पार्टी की छवि का गलत उपयोग कर रहे थे और मायावती के नाम का दुरुपयोग कर रहे थे, जिससे पार्टी को नुकसान हो सकता था।