KNEWS DESK- बीते पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सभी पार्टियों को अपनी- अपनी ताकत दिख गई है। बात करें अगर मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को जिस तरह हार का सामना करना पड़ा उससे न केवल कांग्रेस पार्टी की बल्कि इंडिया गठबंधन की भी चिंता बढ़ गई है। लोकसभा चुनाव से पहले इन नतीजों ने गठबंधन को नई रणनीति पर विचार करने को मजबूर कर दिया है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया है।
“इंडिया गठबंधन हो मजबूत”
बलिया पहुंचे सपा नेता शिवपाल सिंह यादव से जब 2024 को लेकर सवाल किया गया और पूछा गया कि क्या बसपा सुप्रीमो मायावती भी इंडिया गठबंधन में शामिल होंगी, तो शिवपाल यादव ने ऐसा बयान दिया जिसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। शिवपाल यादव ने कहा, “उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराएगी.” जब उनसे सवाल किया गया कि क्या मायावती के बिना उनके इंडिया गठबंधन भाजपा को हरा पाएगा तो सपा नेता ने कहा, “हम लोग चाहेंगे कि इंडिया गठबंधन मजबूत हो और मायावती तो पहले बीजेपी से दूरियां बढ़ाएं.”
कांग्रेस के संपर्क में बसपा सुप्रीमो!
विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद गठबंधन को और मजबूत करने की बातें की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ अकेले चुनाव लड़ने का दम भरने वाली बसपा का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती अकेले चुनाव लड़ने के फैसले को बदल सकती है और किसी गठबंधन में शामिल हो सकती है। सूत्रों की मानें तो बसपा सुप्रीमो कांग्रेस के संपर्क में हैं। दोनों दलों के शीर्ष नेताओं की जल्द ही दिल्ली में मुलाकात भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- ‘आमदनी अठन्नी भी नहीं पर खर्चा रुपया’, BJP पर भड़कीं मायावती