उत्तर प्रदेश: मायावती ने अमित शाह की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और भाजपा पर साधा निशाना, कहा- ‘कांग्रेस का इस मुद्दे पर उतावलापन केवल छलावा…’

KNEWS DESK – बसपा सुप्रीमो मायावती ने गृहमंत्री अमित शाह की डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई हालिया टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इस मुद्दे पर उतावलापन केवल “छलावा और स्वार्थी राजनीति” का हिस्सा है। मायावती ने दोनों प्रमुख दलों को एक ही थैली के चट्टे-बट्टे करार देते हुए जमकर आलोचना की।

Amit Shah s words on Ambedkar bsp Mayawati now targets him by name said Dalit community hurt आंबेडकर पर अमित शाह के शब्दों से दलित समाज को ठेस पहुंची, मायावती ने अब

मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट 

आपको बता दें कि मायावती ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति अमित शाह के अपमान से देशभर में गहरी नाराजगी है, लेकिन कांग्रेस पार्टी का इस मामले में अचानक सक्रिय होना मात्र एक स्वार्थी रणनीति है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही बाबा साहेब के नाम का इस्तेमाल केवल वोटों के लिए करती हैं, जबकि इन पार्टियों ने कभी उनके योगदान को सच्चे अर्थों में सम्मान नहीं दिया।

https://x.com/Mayawati/status/1870754947127796073

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की यह स्थिति उनकी राजनीति को साफ तौर पर दिखाती है। दोनों दल अपने-अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए बाबा साहेब के नाम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जब बात उनके संघर्ष और उनके विचारों की आती है, तो ये पार्टियां हमेशा उनका अपमान करती रही हैं।

बहुजन समाज के अधिकारों को दबाना

मायावती ने यह भी आरोप लगाया कि इन जातिवादी पार्टियों का उद्देश्य बहुजन समाज के अधिकारों को दबाना है और इसी कारण से वे हमेशा BSP को नुकसान पहुँचाने के लिए षड्यंत्र करती रहती हैं। उनका कहना था कि बाबा साहेब और बहुजन समाज के अन्य महान संतों और महापुरुषों को असल सम्मान सिर्फ BSP सरकार में ही मिला है, जबकि अन्य पार्टियों ने इनकी उपेक्षा की है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.