मायावती ने चेन्नई में के आर्मस्ट्रांग को दी श्रद्धांजलि, सरकार से की ये अपील

KNEWS DESK- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने रविवार यानी आज पार्टी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि अर्पित की| बता दें कि के आर्मस्ट्रांग की 5 जुलाई को छह लोगों के बाइक सवार गिरोह ने सरेआम चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी|

के आर्मस्ट्रांग के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर लाया गया| मायावती ने आज चेन्नई में के आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि अर्पित की|  इस दौरान उन्होंने कहा- मैं राज्य सरकार और यहां के सीएम से यह कहना चाहूंगी कि उन्हें राज्य में कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए और कमजोर वर्ग की सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत जरुरी है|

52 वर्षीय बसपा नेता के आर्मस्ट्रांग  की शुक्रवार को चेन्नई के पेरम्बूर में उनके घर के पास हत्या कर दी गई| बसपा के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने अबतक कम से कम आठ संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है|

Tamil Nadu: कल के. आर्मस्ट्रॉन्ग को श्रद्धांजलि देने चेन्नई जाएंगी मायावती,

आपको बता दें कि के आर्मस्ट्रांग पेशे के एक वकील और अम्बेडकरवादी थे, जो दलितों के हित के लिए काम करते थे| के आर्मस्ट्रांग ने कई सालों तक बसपा के प्रदेश अध्यक्ष का भार संभाला| वह उत्तरी चेन्नई इलाके में काफी लोकप्रिय थे| उन्होंने युवाओं की पढ़ाई करने और नौकरियों के कई मुद्दों में उनकी मदद की थी| बसपा नेता अपनी राजनीतिक सक्रियता और स्थानीय मध्यस्थता में भूमिका के लिए भी काफी मशहूर थे|

About Post Author