गाजियाबाद की ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया में पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लग गयी| आग इतनी भयानक थी कि इसने पूरी इमारत के साथ दो फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया| जिसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के काम में जुट गईं। फिलहाल आग पर काबू पाने का काम जारी है।

गाजियाबाद में पैकेजिंग फैक्ट्री में भयंकर आग, तीन मंजिला इमारत धूं-धूं कर जली, देखें तस्वीरें - Fire in Factory in Ghaziabad

फैक्ट्री के ऊपर के फ्लोर तक फैली आग 

बता दें कि गाजियाबाद थाना के ट्रॉनिका सिटी के सेक्टर – A3 संपत पैकेजिंग फैक्ट्री में आग सुबह भीषण आग लग गई।देखते ही देखते आग तीन मंजिला फैक्ट्री के ऊपर के फ्लोर तक फैल गई और आसपास की दो फैक्ट्रियों तक पहुंच गई|जिसके बाद फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के काम में जुट गईं |

गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल की दो गाड़ियां मौजूद - A massive fire broke out in a company located at Tronica City ...

फैक्ट्री में होता है पैकेजिंग संबंधित

बता दें कि फैक्ट्री में पैकेजिंग संबंधित होता है, काम ऐसे में पैकेजिंग में काम आने वाले सामान और केमिकल के ड्रम रखे होने से आग ने और तेजी पकड़ी | आग की लपटे इतनी भयानक थी कि उसका धुंआ दूर तक देखा जा सकता है| सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार कर रही है|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.