ढाका एयरपोर्ट पर भीषण आग, सभी उड़ानें रद्द, कार्गो टर्मिनल में लगी लपटों से मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क- बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार दोपहर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद सभी उड़ानों का संचालन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। यह हादसा हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल (कार्गो विलेज) में हुआ, जहां आयातित सामान रखा जाता है। घटना दोपहर लगभग 2:30 बजे की बताई जा रही है। आग लगते ही घना धुआं पूरे परिसर में फैल गया, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई। मौके पर तुरंत अग्निशमन विभाग, बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA), वायुसेना और बाद में नौसेना की टीमें पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।

दोपहर 3ः45 बजे हुई पुष्टि

हवाई अड्डे के कार्यकारी निदेशक मोहम्मद मसूदुल हसन मसूद ने दोपहर 3:45 बजे स्थिति की पुष्टि की और बताया कि “आग पर नियंत्रण पाने के लिए सभी एजेंसियां समन्वित रूप से काम कर रही हैं। यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

आग पर काबू पाने में सेना और नौसेना की मदद

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार, वायुसेना की दो अग्निशमन इकाइयाँ आग बुझाने के कार्य में जुटी हैं। इसके अलावा, बांग्लादेश नौसेना की टीमें भी अब राहत कार्य में शामिल हो गई हैं। प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति घोषित करते हुए एयरपोर्ट परिसर को खाली करा लिया है।

सभी उड़ानें रद्द, हवाई अड्डा बंद

आग लगने के बाद हजरत शाहजलाल हवाई अड्डे से सभी टेकऑफ और लैंडिंग पर रोक लगा दी गई है। यात्रियों को एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है और उन्हें वैकल्पिक उड़ानों की जानकारी दी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारण और नुकसान की सीमा का अभी तक पता नहीं चल सका है।

कहां लगी आग

कार्गो विलेज, हवाई अड्डे के डाकघर और हैंगर के बीच स्थित है। यह गेट नंबर 8 के पास का इलाका है, जिसे स्थानीय रूप से हैंगर गेट कहा जाता है। आग आयात कार्गो कॉम्प्लेक्स की इमारत में लगी, जो परिसर के उत्तर दिशा में गेट नंबर 3 के समीप स्थित है। देखते ही देखते लपटें पूरी इमारत में फैल गईं।

प्रत्यक्षदर्शी का बयान

वॉयेजर एविएशन कंपनी के ड्राइवर मोहम्मद रसेल मोल्लाह ने बताया, “जब आग लगी, तब मैं अपनी गाड़ी गेट नंबर 8 से करीब 100 मीटर की दूरी पर खड़ी किए था। अचानक धुआं उठता देखा, तो मैंने गाड़ी तुरंत हटा दी। अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।”

राहत और बचाव जारी

अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग पर आंशिक नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन इमारत में रखे रासायनिक पदार्थ और आयातित सामान के कारण लपटें बार-बार भड़क रही हैं। किसी जनहानि की सूचना फिलहाल नहीं है, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।