तेलंगाना की केमिकल फैक्ट्री में हुआ भीषण ब्लास्ट, 10 की मौत, कई घायल, रेस्क्यू जारी

डिजिटल डेस्क- तेलंगाना के संगारेड्डी में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आज सुबह भीषण ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट की वजह से फैक्ट्री में मौजूद मजदूर और अन्य लोगों में से 10 की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। अंदेशा जताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। फैक्ट्री के अंदर हुए भीषण ब्लास्ट की सूचना जब पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और बचाव कार्य शुरू कर दिया। फैक्ट्री के अंदर से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना जोरदार था कि धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी।

घटना के वक्त अंदर मौजूद थे 100 से अधिक मजदूर

स्थानीय लोगों ने बताया कि फैक्ट्री दवाओं के लिए पाउडर बनाने का काम करती थी और इस ब्लास्ट में पूरी इमारत ही ढह गई है। दमकल विभाग की 4 गाड़ियां, मेडिकल टीम और एंबुलेंस घटना स्थल पर मौजूद है। 100 से ज्यादा लोग धमाके के वक्त मौजूद थे। कुछ मजदूरों की हालत गंभीर बताई गई है और उन्हें हैदराबाद अस्पताल रेफर किया गया है।

रिएक्टर की वजह से हुआ धमाका

बताया जा रहा है कि धमाका फैक्ट्री के केमिकल रिएक्टर का है, जिसमें धमाके के बाद आवाज कई किलोमीटर तक गूंज उठी। बता दें कि, विस्फोट इतना जोरदार था कि मजदूर हवा में उछलकर 100 मीटर तक दुर जा गिरे। कुछ ही देर में आग ने पूरी यूनिट को अपने अंदर समा लिया।

धमाका इतना तेज की ढह गई पूरी इमारत

धमाके के बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम तेजी से करने लगीं। साथ ही मौके पर 108 एंबुलेंस और चिकित्सा कर्मी भी पहुंच  गए, जिनके द्वारा घायलों को टनचेरु के अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया, वहीं गंभीर घायलों को हैदराबाद रेफर किया गया है। हादसे के बाद फैक्ट्री की इमारत ढह गई। मलबे में मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।