पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने बाबासाहेब अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, उनके योगदान को किया याद

KNEWS DESK – भारत में संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक, डॉ. भीमराव अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि (महापरिनिर्वाण दिवस) पर देशभर में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने बाबासाहेब को श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रपति ने अर्पित की श्रद्धांजलि

महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भुवनेश्वर के एजी स्क्वायर पर जाकर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राष्ट्रपति मुर्मू हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गईं।

Constitution Day 2023 :सुप्रीम कोर्ट परिसर में लगी डॉ भीमराव अंबेडकर की 7  फीट ऊंची प्रतिमा, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया अनावरण - India 24x7 Live TV |  Latest News Updates

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “सामाजिक न्याय के प्रतीक बाबासाहेब को नमन”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन को याद करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर का संघर्ष और उनके योगदान पीढ़ियों को प्रेरित करते रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट में लिखा, “महापरिनिर्वाण दिवस पर, हम अपने संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को नमन करते हैं। उनके संघर्ष ने समानता और मानवीय गरिमा की दिशा में एक नई राह दिखाई है। आज, हम उनके योगदान को याद करते हुए उनकी दृष्टि को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने बाबा साहेब अंबेडकर  को दी श्रद्धांजलि

उपराष्ट्रपति ने किया श्रद्धांजलि अर्पित

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी इस दिन को याद करते हुए डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “डॉ. बी.आर अंबेडकर को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। हमारे संविधान के निर्माता, जिन्होंने सामाजिक असमानताओं के खिलाफ अथक संघर्ष किया। न्याय, समानता और मानवीय गरिमा के प्रति उनकी गहन प्रतिबद्धता सभी को प्रेरित करती रहती है। आइए, हम उनके आदर्शों को बनाए रखने और एक अधिक समावेशी भारत की दिशा में लगातार काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करें।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “बाबासाहेब के आदर्शों की रक्षा करना आज की सख्त जरूरत”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बाबासाहेब अंबेडकर के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा, “आज के दौर में बाबासाहेब के आदर्शों और विचारों की रक्षा करना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने अपना पूरा जीवन स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय के लोकतांत्रिक मूल्यों की वकालत करने में समर्पित कर दिया।”

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी दी श्रद्धांजलि

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी बाबासाहेब अंबेडकर को याद किया और कहा, “समतामूलक समाज का उनका स्वप्न, उनकी अमूल्य शिक्षाएं और संविधान निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.