1 जनवरी से बदले कई बड़े नियम, टैक्स से लेकर बैंकिंग और गैस तक आपकी जेब पर पड़ेगा असर

KNEWS DESK- नया साल शुरू होते ही आम लोगों की जिंदगी से जुड़े कई अहम बदलाव लागू हो गए हैं। 1 जनवरी 2026 से टैक्स, बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, रेलवे टिकट बुकिंग, एलपीजी और जेट फ्यूल की कीमतों से जुड़े नए नियम प्रभाव में आ गए हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब और रोजमर्रा के खर्चों पर पड़ेगा। आइए जानते हैं कि नए साल के पहले दिन कौन-कौन से बड़े बदलाव हुए हैं।

इनकम टैक्स से जुड़े अहम बदलाव

1 जनवरी 2026 से करदाताओं के लिए AY 2025-26 का रिवाइज्ड इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की सुविधा बंद हो गई है। आयकर विभाग की ओर से जिन करदाताओं को विसंगतियों के कारण संशोधित रिटर्न दाखिल करने की सूचना दी गई थी, उनके लिए इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 थी। अब इसके बाद केवल अपडेटेड रिटर्न (ITR-U) ही दाखिल किया जा सकेगा।

इसके साथ ही बिलेटेड रिटर्न दाखिल करने की समय-सीमा भी 31 दिसंबर को समाप्त हो गई है। यानी जो टैक्सपेयर्स तय तारीख तक रिटर्न फाइल नहीं कर पाए थे, वे अब वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बिलेटेड रिटर्न नहीं भर सकेंगे।

पैन–आधार लिंकिंग अब अनिवार्य

पैन और आधार को लिंक करने की अंतिम तिथि भी 31 दिसंबर को खत्म हो गई है। 1 जनवरी से जिन लोगों का पैन आधार से लिंक नहीं है, उनका पैन इनएक्टिव हो जाएगा। ऐसे पैन से न तो टैक्स रिटर्न दाखिल किया जा सकेगा और न ही बैंक खाता खोलने, लोन लेने या अन्य वित्तीय काम पूरे हो पाएंगे।

क्रेडिट स्कोर अब हर हफ्ते होगा अपडेट

जनवरी से क्रेडिट ब्यूरो ने क्रेडिट स्कोर अपडेट करने का तरीका बदल दिया है। अब क्रेडिट स्कोर 15 दिन के बजाय साप्ताहिक आधार पर अपडेट होगा। इसका मतलब है कि समय पर भुगतान या एडवांस पेमेंट का असर आपके स्कोर पर तेजी से दिखेगा।

आठवां वेतन आयोग लागू

आठवां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू हो गया है। सरकार के अनुसार, आमतौर पर वेतन आयोग हर 10 साल में लागू होते हैं। हालांकि वेतन में वास्तविक बढ़ोतरी आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद ही होगी, जिसमें कुछ देरी संभव है।

कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा

हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बड़ा इजाफा हुआ है। देश के चारों महानगरों में इसकी कीमत 111 रुपये बढ़ा दी गई है, जो अक्टूबर 2023 के बाद सबसे बड़ी बढ़ोतरी मानी जा रही है।

रेलवे टिकट बुकिंग में नया नियम

रेलवे बोर्ड ने एडवांस रिजर्वेशन पीरियड के उद्घाटन दिवस पर आधार-प्रमाणित बुकिंग विंडो को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाने का फैसला किया है। 5 जनवरी 2026 से आधार-वेरिफाइड यूजर्स सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट बुक कर सकेंगे। 12 जनवरी 2026 से यह सुविधा सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक उपलब्ध होगी।

बैंक और क्रेडिट कार्ड से जुड़े बदलाव

SBI कार्ड– 10 जनवरी 2026 से घरेलू एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस प्रोग्राम को नए तरीके से लागू किया जाएगा, जिसमें कार्ड के प्रकार के आधार पर लाउंज नेटवर्क मिलेगा।

HDFC बैंक– 10 जनवरी 2026 से डेबिट कार्ड धारकों के लिए फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के खर्च मानदंड बदले जाएंगे और वाउचर-आधारित सिस्टम लागू होगा।

ICICI बैंक– जनवरी–फरवरी 2026 के बीच कई क्रेडिट कार्ड्स पर रिवॉर्ड पॉइंट, मूवी ऑफर, ऐड-ऑन कार्ड शुल्क, डायनेमिक करेंसी कन्वर्जन और अन्य चार्ज में बदलाव होंगे।

जेट फ्यूल सस्ता, हवाई किराया घटने की उम्मीद

नए साल की शुरुआत में राहत की खबर यह है कि जेट फ्यूल की कीमतों में बड़ी कटौती की गई है। आईओसीएल के अनुसार, महानगरों में घरेलू उड़ानों के लिए जेट फ्यूल 7 फीसदी से ज्यादा और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 8 फीसदी से ज्यादा सस्ता हुआ है। इससे आने वाले दिनों में एयर फेयर घटने की संभावना है।

कुल मिलाकर, 1 जनवरी 2026 से लागू हुए ये बदलाव टैक्सपेयर्स, यात्रियों और आम उपभोक्ताओं—सभी को सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे। इसलिए जरूरी है कि आप नए नियमों की जानकारी रखकर अपनी वित्तीय और दैनिक योजनाएं तय करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *