डिजिटल डेस्क- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 128वां एपिसोड आज प्रसारित हुआ। इस बार पीएम मोदी ने देशभर में हो रही सकारात्मक प्रगतियों, खेल उपलब्धियों, टेक्नोलॉजी और कृषि क्षेत्र की नई ऊंचाइयों पर विशेष रूप से चर्चा की। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि नवंबर का महीना कई प्रेरणादायक उपलब्धियां लेकर आया है। संविधान दिवस का विशेष आयोजन, वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर देशव्यापी कार्यक्रमों की शुरुआत, अयोध्या में राम मंदिर पर धर्म ध्वजा का आरोहण तथा कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में पंचजन्य स्मारक का लोकार्पण। पीएम मोदी ने बताया कि इस महीने हैदराबाद में दुनिया की सबसे बड़ी लीप इंजन MRO सुविधा का उद्घाटन हुआ, जो भारत की एविएशन क्षमता को नई ऊंचाई देगा। साथ ही, INS ‘माहे’ का भारतीय नौसेना में शामिल होना और Skyroot के Infinity Campus का राष्ट्र के space ecosystem को गति देना ये सभी भारत की innovation सोच और युवा शक्ति का प्रतीक हैं।
महिला खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का गौरव
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने विशेष रूप से महिला खिलाड़ियों की प्रशंसा की। उन्होंने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप और ब्लाइंड विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत को देश की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि खेल जगत में भारतीय खिलाड़ी लगातार परचम लहरा रहे हैं और कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिलना भारत की बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा को दर्शाता है। देश की कृषि प्रगति को रेखांकित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने 357 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन के साथ इतिहास रच दिया है। पिछले 10 वर्षों में 100 मिलियन टन की वृद्धि यह बताती है कि देश का किसान पहले से कहीं अधिक मजबूत और सक्षम हुआ है।
ड्रोन प्रतियोगिता पर पीएम का ध्यान
पीएम मोदी ने ISRO द्वारा आयोजित एक अनोखी ड्रोन प्रतियोगिता का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने उनका ध्यान खींचा, जिसमें भारत के युवा मंगल ग्रह जैसी परिस्थितियों में ड्रोन उड़ाने की कोशिश कर रहे थे। पुणे के युवाओं की एक टीम, कई असफलताओं के बावजूद, मंगल जैसी परिस्थितियों में ड्रोन उड़ाने में सफल रही। पीएम ने इस जुझारूपन को देश के उज्ज्वल भविष्य की निशानी बताया।
शहद उत्पादन में भारतीय नवाचार
कार्यक्रम के अंत में पीएम मोदी ने देश में विशेष प्रकार के शहद उत्पादन पर भी चर्चा की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के रामबन सुलाई हनी का जिक्र किया, जिसे GI टैग मिल चुका है। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ा और तुमकुरु जिले की संस्थाओं के मधुमक्खी पालन प्रयासों की भी उन्होंने सराहना की। नागालैंड के चोकलांगन गांव की खियामनियांगन जनजाति द्वारा चट्टानों पर बसे छत्तों से जोखिम उठाकर शहद निकालने की परंपरा को पीएम ने अद्वितीय सांस्कृतिक धरोहर बताया।