कलबुर्गी में मल्लिकार्जुन खरगे का मोदी सरकार पर हमला, कहा– ‘पीएम मोदी देश के दुश्मन बन गए हैं’

KNEWS DESK – कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। रविवार (7 सितंबर, 2025) को कर्नाटक के कलबुर्गी में प्रेस मीटिंग को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आपस में दोस्त हो सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी देश के दुश्मन साबित हो रहे हैं।

अमेरिका के टैरिफ को लेकर मोदी पर निशाना

खरगे ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत से अधिक का टैरिफ लगा दिया है, जिससे देश के व्यापारी और आम लोग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी–ट्रंप की दोस्ती भारत के नुकसान पर हो रही है। खरगे ने कहा, “ट्रंप और मोदी दोस्त हो सकते हैं, एक-दूसरे के लिए वोट भी मांग सकते हैं, लेकिन उनकी यह नजदीकी भारत के नागरिकों को बर्बाद कर रही है।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर देश का माहौल बिगाड़ने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारत दशकों से गुटनिरपेक्ष नीति का पालन करता आया है, लेकिन मोदी ने व्यक्तिगत रिश्तों और अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ की वजह से देश की छवि खराब कर दी है। खरगे बोले, “राष्ट्र सबसे पहले आता है और आपकी दोस्ती उसके बाद।”

जीएसटी संशोधन पर भी साधा निशाना

खरगे ने हाल ही में किए गए जीएसटी बदलावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गरीबों को लाभ पहुंचाने वाले हर कदम का कांग्रेस स्वागत करेगी। लेकिन उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि चुनाव नजदीक आने पर ही बदलाव किए जाते हैं। उन्होंने कहा, “हमने पहले ही कहा था कि दो स्लैब होंगे तो गरीबों को फायदा होगा, लेकिन इन्होंने चार-पांच स्लैब बनाकर जनता को लूटा।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर सरकार के साथ खड़ा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि प्रधानमंत्री मनमाने फैसले लें। उन्होंने चीन के मुद्दे पर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “पहले तो कहते थे कोई घुसा नहीं, अब खुद चीन में चले गए हैं।”

बिहार चुनाव में कांग्रेस का एजेंडा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में खरगे ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, दलितों और पिछड़ों को छात्रवृत्ति न मिलना, किसानों को खाद की कमी और वोट चोरी जैसे मुद्दों को जोर-शोर से उठाएगी।