पीलीभीत में बड़ा सड़क हादसा, एर्टिगा कार के खाई में पलटने से 6 की मौत, 4 घायल

KNEWS DESK-  उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में मंगलवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। पीलीभीत-टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाने के पास एक तेज रफ्तार एर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और उसके बाद खाई में पलट गई। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा रात करीब 12 बजे हुआ।

जानकारी के अनुसार, मृतक सभी लोग उत्तराखंड के खटीमा इलाके के निवासी थे और वे एक शादी में शामिल होने के लिए पीलीभीत आए थे। वे देर रात अपनी एर्टिगा कार से खटीमा वापस लौट रहे थे। कार में कुल 11 लोग सवार थे। जैसे ही वे न्यूरिया थाना क्षेत्र के पास पहुंचे, अचानक कार अनियंत्रित हो गई। पहले कार एक पेड़ से टकराई और फिर सड़क से खाई में गिर गई।

हादसे की सूचना मिलते ही न्यूरिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और उसे काटकर सभी सवारों को बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि तेज रफ्तार के अलावा क्या कोई और कारण था जिसके चलते यह हादसा हुआ। इस घटना ने इलाके में शोक की लहर दौड़ दी है।

ये भी पढ़ें-   देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम के रूप में ग्रहण की शपथ

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.