डिजिटल डेस्क- गुजरात की सियासत में इस वक्त बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा सौंप दिया है, जिससे अब नए मंत्रिमंडल के गठन का रास्ता साफ हो गया है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे राजभवन में नए कैबिनेट का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल देर रात राज्यपाल को सभी मंत्रियों के इस्तीफे सौंपेंगे और इसके साथ ही नए मंत्रियों के नामों की सूची भी सौंपी जाएगी। इस सूची पर बीजेपी आलाकमान की मुहर पहले ही लग चुकी है। पार्टी ने इस फेरबदल को संगठन और सरकार दोनों स्तरों पर “नए उत्साह और ऊर्जा” का प्रतीक बताया है।
नए मंत्रिमंडल में करीब 10 नए चेहरों को मिल सकता है मौका
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, नए मंत्रिमंडल में करीब 10 नए चेहरों को जगह मिल सकती है, जबकि मौजूदा आधे मंत्रियों को बदला जाएगा। पार्टी का जोर इस बार युवा और अनुभवी नेताओं के संतुलन पर रहेगा। साथ ही, समाज के सभी वर्गों—ओबीसी, पाटीदार, सवर्ण और आदिवासी—के प्रतिनिधित्व को प्राथमिकता दी जाएगी। मौजूदा गुजरात कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 17 मंत्री हैं— जिनमें 8 कैबिनेट और 8 राज्य मंत्री शामिल हैं। हालांकि, विधानसभा की कुल 182 सीटों के हिसाब से राज्य में अधिकतम 27 मंत्री बनाए जा सकते हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि नए मंत्रिपरिषद में कई नए विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
हाल ही में भाजपा में शामिल हुए नेताओं को मिल सकता है मौका
सूत्रों ने बताया कि कुछ पूर्व कांग्रेस विधायक, जो हाल के वर्षों में बीजेपी में शामिल हुए हैं, उन्हें भी मंत्री बनने का मौका मिल सकता है। इसके साथ ही पार्टी के संगठन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई चेहरों को भी इनाम के तौर पर कैबिनेट में जगह दी जाएगी।