अमेरिका के मिनेसोटा में बड़ा विमान हादसा: खेत में गिरा रॉबिन्सन R66 हेलीकॉप्टर, सभी यात्रियों की मौत

डिजिटल डेस्क- अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के डकोटा काउंटी में शनिवार, 6 सितंबर 2025 को एक भीषण विमान हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2 बजकर 45 मिनट पर लेकविल इलाके में एक खेत में रॉबिन्सन R66 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना भीषण था कि हेलीकॉप्टर आग की लपटों में घिरकर पूरी तरह जल गया और उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे का स्थान और हालात

बताया जा रहा है कि यह घटना मिनियापोलिस एयरपोर्ट के पश्चिम में खुले खेत में हुई। राहत की बात यह रही कि हेलीकॉप्टर किसी आवासीय या वाणिज्यिक इलाके पर नहीं गिरा, जिससे बाहरी लोगों की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और क्षेत्र को सील कर दिया।

रॉबिन्सन R66 की खासियत

दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर को रॉबिन्सन R66 मॉडल के रूप में पहचाना गया है। यह हल्का और सिंगल-इंजन टर्बाइन हेलीकॉप्टर है, जिसमें आधुनिक एवियोनिक्स सिस्टम और ग्लास कॉकपिट लगा होता है। इसकी अधिकतम उड़ान सीमा करीब 350 मील और ऊँचाई क्षमता 24,500 फीट तक है।

जांच में जुटी एजेंसियां

हादसे की जानकारी मिलते ही फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) को सूचित किया गया। एनटीएसबी का एक विशेष जांच अधिकारी रविवार को घटनास्थल पर पहुंचकर मलबे की जाँच करेगा और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश करेगा। अभी तक हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है।

प्रशासन और स्थानीय प्रतिक्रिया

लेकविल पुलिस ने बताया कि हादसा आबादी से दूर क्षेत्र में हुआ है, जिससे बाहरी लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ। प्रशासन ने नागरिकों से संयम बरतने और जांच में सहयोग करने की अपील की है। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान कर उनके परिवारों को सूचित करने की प्रक्रिया जारी है।