‘सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों द्वारा सीमा पार से घुसपैठ और किसानों की मांग के प्रमुख मुद्दे उठाए जाएंगे’- कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी

KNEWS DESK- कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने आज कहा कि केंद्रीय बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों द्वारा सीमा पार से घुसपैठ, मणिपुर संघर्ष और किसानों की मांग के प्रमुख मुद्दे उठाए जाएंगे| बता दें, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज संसद में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की एक बैठक बुलाई ताकि यह समझा जा सके कि वे मानसून सत्र के दौरान किन मुद्दों को उठाना चाहते हैं|

पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा, जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील इलाकों और भारतीय सेना पर हर दिन हमले हो रहे हैं| चीनी सेना लद्दाख में अपने सुरक्षा बेस कैंप बना रही है और सरकार कायरता से देख रही है| इंदिरा जी और राजीव जी की शहादत का अपमान किया जा रहा है| न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है, किसान परेशान हैं| ऐसे और भी कई सार्वजनिक मुद्दे हैं, जिन्हें अनदेखा करके सरकार लोगों की अनदेखी कर रही है| वे मणिपुर के लिए अभी तक कोई समाधान नहीं निकाल पाए हैं| देश के अन्य हिस्सों में भी संघर्ष बढ़ रहा है| हम इन मुद्दों को उठाएंगे|

बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश करेंगी, क्योंकि अगले सप्ताह संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है, जिसमें एकजुट विपक्ष एनडीए सरकार को नीट पेपर लीक मामले और रेलवे सुरक्षा जैसे मुद्दों पर घेरने के लिए तैयार है| मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है और 12 अगस्त तक 19 बैठकें होंगी| इस दौरान सरकार द्वारा छह विधेयक पेश किये जाने की उम्मीद है, जिनमें 90 साल पुराने विमान अधिनियम को प्रतिस्थापित करने वाला विधेयक भी शामिल है| इसके अलावा, सरकार जम्मू-कश्मीर के बजट के लिए संसद की मंजूरी भी लेगी, जहां अभी केंद्र का शासन है|

About Post Author