डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश में बुधवार सुबह अचानक हुई ईडी और आयकर विभाग की संयुक्त कार्रवाई से चीनी उद्योग जगत में हड़कंप मच गया। मुज़फ्फरनगर, बिजनौर और बरेली जिलों की प्रमुख शुगर मिलों पर एकसाथ छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं और टैक्स चोरी से जुड़े मामलों की जांच के तहत की जा रही है। सुबह करीब 8 बजे शुरू हुई यह रेड अब तक जारी है, और संबंधित मिलों में सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ा पहरा बिठा रखा है।
मुज़फ्फरनगर
मंसूरपुर क्षेत्र स्थित धामपुर बायो ऑर्गेनिक शुगर मिल की यूनिट पर ईडी की टीम ने तड़के छापा मारा। टीम ने मिल के यूनिट हेड के कार्यालय में पूछताछ शुरू की है। सूत्रों के अनुसार, जांच अधिकारी वित्तीय लेन-देन और संबंधित दस्तावेजों की गहन पड़ताल कर रहे हैं। छापे के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को मिल परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। वहीं, ईडी की टीम के साथ सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवान भी तैनात हैं।
बिजनौर
एशिया की सबसे बड़ी शुगर मिल मानी जाने वाली धामपुर शुगर मिल पर आयकर विभाग ने व्यापक पैमाने पर छापेमारी की है। करीब 50 अफसरों की टीम ने एक साथ मिल में प्रवेश किया और रिकॉर्ड की जांच शुरू की। कार्रवाई के दौरान सभी अधिकारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए और उन्हें एक कमरे में रखा गया। छापेमारी के दौरान मिल के मुख्य गेट पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की तैनाती की गई है। माना जा रहा है कि यह छापा लंबे समय से चल रही वित्तीय गतिविधियों पर निगरानी के बाद मारा गया है।
बरेली
मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड की चीनी मिल में भी आयकर विभाग की टीम सुबह-सुबह पहुंची। जांच के दौरान फैक्ट्री के कर्मचारियों और अधिकारियों के मोबाइल, कंप्यूटर और कई फाइलें जब्त की गई हैं। पुलिस फोर्स ने फैक्ट्री के चारों ओर घेरा बना रखा है ताकि कोई भी व्यक्ति बाहर संपर्क न कर सके।