UP में SIR को लेकर बड़ा बदलाव, 31 दिसंबर नहीं अब 6 जनवरी को जारी होगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट

KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश में स्पेशल इंसेंटिव रिवीजन (SIR) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले यूपी में 31 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होनी थी, लेकिन अब इसमें संशोधन कर दिया गया है। नई जानकारी के मुताबिक, यूपी में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट अब 6 जनवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।

चुनाव आयोग के अनुसार, दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक चलेगी। इसके बाद सभी आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल वोटर लिस्ट 6 मार्च 2026 को जारी की जाएगी।

यूपी में कितने वोटरों के नाम कटेंगे?

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 27 अक्टूबर 2025 तक यूपी में कुल 15.44 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर थे। SIR की जांच प्रक्रिया के बाद इनमें से करीब 2.89 करोड़ नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे, जबकि 1.11 करोड़ मतदाताओं को नोटिस भेजा जाएगा।

जिन वोटरों के नाम हटाए जा रहे हैं, उनके पीछे अलग-अलग कारण सामने आए हैं| 1.26 करोड़ वोटर ऐसे हैं जो अब उस पते पर नहीं रहते| 83.73 लाख वोटर लंबे समय से अनुपस्थित पाए गए| 46 लाख वोटरों का निधन हो चुका है| 23.70 लाख नाम एक से ज्यादा जगह दर्ज पाए गए| 9.57 लाख नाम अन्य तकनीकी कारणों से हटाए जा रहे हैं| SIR का मकसद चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को पूरी तरह सही, अपडेटेड और पारदर्शी बनाना है।

UP को छोड़ बाकी राज्यों की ड्राफ्ट लिस्ट जारी

चुनाव आयोग ने 27 अक्टूबर को यूपी समेत 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में SIR कराने का ऐलान किया था। 4 नवंबर से इस पर काम शुरू हुआ। हालांकि, उत्तर प्रदेश को छोड़कर आठ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पहले ही जारी की जा चुकी है। इन लिस्टों में हटाए गए नामों का पूरा ब्योरा भी सार्वजनिक किया गया है।

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम?

आप अपना नाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जांच सकते हैं, चुनाव आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाएं, अपना जिला और विधानसभा क्षेत्र चुनें| नाम, EPIC नंबर या अन्य डिटेल्स डालकर सर्च करें|

वहीं अपने इलाके के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से संपर्क करें| हर BLO के पास ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की हार्ड कॉपी उपलब्ध होती है| अगर ड्राफ्ट लिस्ट में आपका नाम नहीं है या कोई गलती है, तो तय तारीख के भीतर दावा या आपत्ति दर्ज कराना बेहद जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *