डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार कई जिलों में नए कप्तान तैनात किए गए हैं, वहीं कुछ अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। सरकार का मानना है कि इस फेरबदल से जिलों में पुलिसिंग और अधिक प्रभावी होगी।
उन्नाव और देवरिया के भी कप्तान बदले गए
तबादले के तहत जय प्रकाश सिंह को उन्नाव का नया कप्तान बनाया गया है, जबकि संजीव सुमन को देवरिया की कमान दी गई है। इसी तरह अशोक कुमार मीना को हरदोई का कप्तान नियुक्त किया गया है और अभिषेक वर्मा को सोनभद्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा दीपक भूकर को प्रतापगढ़ का कप्तान बनाया गया है। बड़े जिलों की बात करें तो नीरज जादौन को अलीगढ़ का SSP नियुक्त किया गया है, जबकि डॉ. अनिल कुमार को आज़मगढ़ का SSP बनाया गया है। वहीं, मनीष कुमार शांडिल्य को प्रयागराज का DCP और अनिल कुमार झा को आगरा रेलवे का SP नियुक्त किया गया है।
केशव कुमार और अभिजीत आर.शंकर जैसे बड़े चेहरों के भी हैं नाम
अन्य तबादलों में केशव कुमार को कुशीनगर का SP, अभिजीत आर. शंकर को अंबेडकर नगर का SP और अभिषेक भारती को औरैया का कप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही सर्वेश कुमार मिश्रा को सेनानायक चौथी वाहिनी PAC की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, तीन अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है, जिनमें हेमराज मीना, संतोष कुमार मिश्रा और विक्रांत वीर शामिल हैं।